Breaking
14 Mar 2025, Fri

स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा शिव शंकर केसरी का निधन, अंतिम संस्कार सोमवार को सुबह नरयावली नाका मुक्तिधाम पर

...

सागर, यश भारत/ स्वतंत्र संग्राम के योद्धा और आजाद भारत की विरासत शिवशंकर केसरी का 96 वर्ष की उम्र में रविवार रात्रि 9 बजे निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ सोमवार की सुबह नरयावली नाका मुक्तिधाम पर किया जाएगा। इससे पहले शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सेवादल द्वारा उन्हें तिरंगा ध्वज अर्पित कर सलामी दी जाएगी।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवशंकर केसरी पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित हो गए थे। अपने क्रांतिकारी स्वभाव के चलते उन्होंने कोरोना से लड़कर संक्रमण को भी मात दे दी थी और कुछ दिन पूर्व ही उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। तब से वे अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे थे।

कुछ दिन पूर्व ही उनकी पत्नी का भी निधन हुआ था। दिवंगत शिवशंकर केसरी की पार्थिव देह को सोमवार को सुबह 9.30 बजे जवाहर गंज भीतर बाजार उनके मूल निवास पर लाया जाएगा।

यहां शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सेवादल द्वारा तिरंगा ध्वज अर्पित कर सलामी दी जाएगी। जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने उनके निधन पर अपनी तथा पार्टी की ओर से गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी गहन संवेदनाएं भी व्यक्त की हैं।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम