Breaking
14 Mar 2025, Fri

स्वच्छ जबलपुर पोर्टल का निगमायुक्त अनूप कुमार सिंह द्वारा लोकार्पण

...

जबलपुर। स्वच्छ भारत अभियान में गति लाने नवाचार के रूप में नगर निगम द्वारा स्वच्छ जबलपुर वेबसाइट तैयार कराई गई है।

आज गांधी जयंती के उपलक्ष्य में निगमायुक्त  अनूप कुमार सिंह ने इस वेबसाइट का लोकार्पण किया।

मानस भवन में आयोजित वेबसाइट के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए निगमायुक्त श्री सिंह ने कहा है कि स्वच्छ भारत अभियान जबलपुर से संबंधित सभी जानकारियां, फीडबैक, सुझाव, शिकायत एवं अन्य जानकारियां इस वेबसाइट के माध्यम से प्राप्त होंगी।

उन्होंने आज के समय में योजनाओं की प्रगति एवं उन्हें गति प्रदान करने में नवाचारों की उल्लेखनीय भूमिका के बारे में जानकारियां देते हुए कहा है कि तकनीक के उपयोग से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे इसी उद्देश्य को लेकर जबलपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत अभियान जबलपुर वेबसाइट का निर्माण कराया गया है ।

जिसके माध्यम से अब स्वच्छ भारत अभियान से संबंधित सभी कार्यों का क्रियान्वयन सुगमता से कराया जाएगा इस अवसर पर अपर आयुक्त  टी एस कुमरे, श्री महेश कुमार कोरी, स्वच्छता प्रभारी सुश्री एकता अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम