आधी नेता दिल्ली से आधे नेता शहर से ही संपर्क में जुटे जबलपुर l विधानसभा टिकट के लिए महीनों से मारामारी कर रहे , कांग्रेस नेता इन दिनों सकते में हैं , दरअसल कांग्रेस के केंद्रीय स्तर के नेताओं के हाथ से अब टिकट वितरण की बात निकल चुकी है। जबलपुर संभाग की सूची स्क्रीनिंग कमेटी के बीच से गुजर कर कांग्रेस चुनाव समिति के बीच पहुंच गई है। ऐसे में टिकट की मांग कर रहे नेताओं की नींद उड़ गई है। कई बदलावों के बीच से होकर गुजरने वाली सूची कल जारी हो सकती है l चौंकाने वाले नाम दे सकते हैं झटका। राहुल गांधी का फंडा अगर पूरी तरह से लागू हुआ, तो चौंकाने वाले नाम भी विधानसभा प्रत्याशियों के रूप में सामने आ सकते हैं। ऐसा अगर हुआ तो लंबे समय से अपना टिकट पक्का मानकर विधानसभा क्षेत्र में काम कर रहे नेताओं को झटका लग सकता है। सूत्रों की मानें तो 8 में से तीन चार विधानसभा क्षेत्र ऐसे हो सकते हैं, जिनमें युवा और नए चेहरे सामने आ सकते हैं साथ ही कुछ चौंकाने वाले नाम भी सामने आ सकते हैं।
सूची को लेकर सकते में कांग्रेसी, कल हो सकती है कांग्रेस की पहली सूची जारी

By Ashutosh shukla
30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम