सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक पुल को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक माओवादियों ने बुधवार रात करीब 11 बजे धर्मापेंटा के पास आईईडी ब्लास्ट कर पुल उड़ा दिया।
ब्लास्ट से पुल का एक हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है और पुल में दरारें पड़ गईं हैं। एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि ब्लास्ट के बाद सीआरपीएफ जवानों ने गोलीबारी की जिसके बाद नक्सली भाग खड़े हुए। इससे पहले 11 दिसंबर को भी इसी पुल को नक्सलियों ने ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त कर दिया था।