जबलपुर । जबलपुर.गोंदिया ब्राडगेज प्रोजेक्ट के तहत गोंदिया से बालाघाट.समनापुर तक विद्युतीकरण कार्य के पूर्ण होने के पश्चात इसकी जांच करने गत दिवस मुख्य संरक्षा आयुक्त सीआरएस की स्पेशल ट्रेन चली इस दौरान दक्षिण.पूर्व.मध्य रेलवे के नागपसीआरएस ने किया गोंदिया -समनापुर के विद्युतिकरण का निरीक्षण
जबलपुर नगर संवाददाता। जबलपुर.गोंदिया ब्राडगेज प्रोजेक्ट के तहत गोंदिया से बालाघाट.समनापुर तक विद्युतीकरण कार्य के पूर्ण होने के पश्चात इसकी जांच करने गत दिवस मुख्य संरक्षा आयुक्त सीआरएस की स्पेशल ट्रेन चली इस दौरान दक्षिण.पूर्व.मध्य रेलवे के नागपुर मंडल की डीआरएम शोभना बंदोपाध्याय व अन्य अधिकारी भी साथ में थे।कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की इंस्पेक्शन स्पेशल समनापुर से गोंदिया तक पूरी रफ्तार से दौड़ी इससे पहले सीआरएस गोंदिया से समनापुर तक बीच के स्टेशनों रेल ब्रिज टावर वैगन रेल ब्रिज विद्युत सब स्टेशन फुटओवर ब्रिज लेवल क्रॉसिंग आदि का गहन निरीक्षण किया
जबलपुर.नैनपुर के बीच विद्युतीकरण का काम भी पूरा
वहीं जबलपुर.गोंदिया रेल विद्युतीकरण प्रोजेक्ट अंतर्गत जबलपुर.नैनपुर के बीच भी रेल विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है जल्द ही इस रेलखंड का काम पूरा होते ही कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी को निरीक्षण के लिए बुलाया जाएगा इसके बाद नैनपुर.समनापुर खण्ड का काम पूरा होने का इंतजार शेष रह जाएगा इसके पूर्ण होते ही जबलपुर से गोंदिया तक बिजली की ट्रेनें चलना शुरू हो जाएगी इससे पहले रेलवे गोंदिया से समनापुर के बीच 58 किमी हिस्से में बिजली की ट्रेनें संचालन की तैयारी में जुट गया है।ुर मंडल की डीआरएम शोभना बंदोपाध्याय व अन्य अधिकारी भी साथ में थे।कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी की इंस्पेक्शन स्पेशल समनापुर से गोंदिया तक पूरी रफ्तार से दौड़ी इससे पहले सीआरएस गोंदिया से समनापुर तक बीच के स्टेशनों रेल ब्रिज टावर वैगन रेल ब्रिज विद्युत सब स्टेशन फुटओवर ब्रिज लेवल क्रॉसिंग आदि का गहन निरीक्षण किया
जबलपुर.नैनपुर के बीच विद्युतीकरण का काम भी पूरा
वहीं जबलपुर.गोंदिया रेल विद्युतीकरण प्रोजेक्ट अंतर्गत जबलपुर.नैनपुर के बीच भी रेल विद्युतीकरण का कार्य अंतिम चरण में पहुंच गया है जल्द ही इस रेलखंड का काम पूरा होते ही कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी को निरीक्षण के लिए बुलाया जाएगा इसके बाद नैनपुर.समनापुर खण्ड का काम पूरा होने का इंतजार शेष रह जाएगा इसके पूर्ण होते ही जबलपुर से गोंदिया तक बिजली की ट्रेनें चलना शुरू हो जाएगी इससे पहले रेलवे गोंदिया से समनापुर के बीच 58 किमी हिस्से में बिजली की ट्रेनें संचालन की तैयारी में जुट गया है।