सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के घुनी पहाड़ी के ऊपर छुही मिट्टी का खदान धसने से मिट्टी निकाल रही दो महिलाएं दब गईं। घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटनास्थल जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर है।
जानकारी देते हुए माड़ा टीआई दिनेश जाटव ने बताया कि ग्राम मलगा निवासी पान कुमारी पति अशोक पनिका (35) वर्ष व ग्राम चुरवाही निवासी सुनीता शाह पति राम सूरत शाह (24) सोमवार सुबह 7 बजे घूनी पहाड़ के ऊपर स्थित छुही मिट्टी के खदान में सफेद मिट्टी निकालने गई थीं। जहां मिट्टी निकालने के दौरान अचानक खदान धसक गई। हादसे में पान कुमारी पनिका की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि सुनीता को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।