Site icon Yashbharat.com

सिंगरौली: आरक्षक ने फांसी लगा कर जान दी

       

सिंगरौली। जिले के बैढन थाने में पदस्थ आरक्षक विनोद खन्ना ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.उसका शव सोमवार को उसके निवास पर लटका मिला. बताया गया कि आरक्षक विनोद भिंड जिले का रहने वाला था और यहां बैढन थाने में पदस्थ था.आरक्षक विनोद दो दिनों से थाने नहीं आया था.इसी की तफ्तीश करने के लिए थाने  से उसके सहकर्मी निगाही स्थित उसके आवास गए.वहां आरक्षक विनोद का दरवाजा अंदर से बंद था.रोशन दान से देखने के बाद पता चला कि आरक्षक विनोद फांसी के फंदे पर झूला हुआ है.

आनन-फानन में दरवाजे को तोड़ा गया और आरक्षक के शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. इस घटना के बाद पुलिश में महकमे समेत इलाके में सनसनी का माहौल है. हालांकि पुलिस अधिकारी आत्महत्या के मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं. वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार आपसी परिवारिक कलह की वजह से या शराबखोरी की लत के कारण मिल रहे तानों  से तंग आकर विनोद ने फांसी लगाई है.बैढन  थाना पुलिस अपने ही आरक्षक के मौत के कारणों में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें-  Bhagwan ke liye Gulal: घर पर बनाएं ऑर्गेनिक गुलाल, जानें आसान तरीका
Exit mobile version