सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मध्यप्रदेश प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक गुरुवार 17 दिसंबर को सुबह 11 बजे से तिलकगंज स्थित एमएस गार्डन में संभाग के कांग्रेसजनों की अलग अलग बैठक लेंगे।
उनके साथ पार्टी की राष्ट्रीय सचिव और प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर भी बैठक में हिस्सा लेंगे। नेताओं के आगमन और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला कांग्रेस अध्यक्ष दुआएं रेखा चौधरी एवं सुरेंद्र सुहाने ने कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया। उन्होंने समस्त कांग्रेसजनों से कार्यक्रम को सफल बनाने एवं नेताओं के भव्य स्वागत की अपील भी की है।
कांग्रेस की संभाग स्तरीय बैठक की तैयारियों को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी ने विभिन्न स्तरों पर पदाधिकारियों और नेताओं से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक वरिष्ठ नेता मुन्ना चौबे प्रदेश रामकुमार पचौरी आदि के साथ कार्यक्रम स्थल एमएस गार्डन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया तथा व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता एवं पीसीसी सदस्य डॉ संदीप सबलोक ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक जी तथा राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी संजय कपूर भोपाल से सड़क मार्ग से द्वारा सुबह 10.30 बजे सागर पहुंचेंगे।
वे सीधे ही कार्यक्रम स्थल एमएस गार्डन पहुंचकर कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। इसके पश्चात सुबह 11 बजे से संभाग के सागर 02 बजे दमोह एवं 04 बजे पन्ना जिलों के पदाधिकारियों की अलग-अलग बैठक लेने के बाद शाम 7:00 बजे सड़क मार्ग से जबलपुर रवाना हो जाएंगे।
संभाग स्तर पर आयोजित इस बैठक में पार्टी के जिला अध्यक्ष वर्तमान एवं पूर्व विधायक गण पूर्व सांसद एआईसीसी और पीसीसी के सदस्य प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी जिला एवं जनपद पंचायत नगर निगम नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष गण ब्लॉक अध्यक्ष एवं मोर्चा संगठनों के अध्यक्ष प्रमुख रूप से हिस्सा लेंगे।
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक तथा राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर के सागर आगमन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी तथा जिला ग्रामीण कांग्रेस के प्रभारी अध्यक्ष सुरेंद्र सुहाने ने समस्त वरिष्ठ नेताओं जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस मंडलम वाह सेक्टर कमेटियों सेवादल युवा कांग्रेस एनएसयूआई महिला कांग्रेस समस्त विभाग व प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों समेत सभी कांग्रेसजनों से उनके भव्य एवं गरीमामय में स्वागत की अपील की है।