Breaking
14 Mar 2025, Fri

सागर में पूर्व मंत्री के भतीजे की होटल में जुआं फड़ की खबर पर एसपी ने कही यह बात

...
सागर। जिले के बहेरिया थाना क्षेत्र में स्थित एक ढाबे के पास बारछा रोड पर टपरों में शनिवार देर रात पुलिस ने दबिश दी। पुलिस ने यहां से 29 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह थी कि यह कहा जा रहा था कि उक्त फड़ पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे के होटल पर संचालित था लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है। एसपी अभिषेक तिवारी ने कहा कि यह भ्रामक खबर फैलाई जा रही थी।
पुलिस के मुताबिक यहां पर जुआ के कई फड़ चल रहे थे। पुलिस ने मौके से 2 लाख 92 हजार 810 रुपये नकद, तीन फोर व्हीलर, चार टू व्हीलर वाहन, 18 मोबाइल सहित कुल 27 लाख 80 हजार 310 रुपये का माल बरामद किया है। आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। देर रात तक यह कार्रवाई जारी रही।
एसपी ने कहा
पूर्व मंत्री के भतीजे के ढाबे पर कार्रवाई किए जाने की भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। यह कार्रवाई पूर्व मंत्री के भतीजे के ढाबे पर नहीं बल्कि हाइवे किनारे बने एक टपरेनुमा जगह पर की गई है। जुआरियों से दो लाख 92 हजार 810 रुपये राशि जब्त की है। तथ्यों के आधार पर आरोपितों के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अभिषेक तिवारी, पुलिस अधीक्षक, सागर
यह सही है कि शनिवार रात मेरे ढाबे पर पुलिस आई। जांच भी की, लेकिन किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं मिली। यहां से पुलिस चली गई थी, फिर कहां जुआ फड़ पकड़ा, वह जाने। मेरे ढाबे पर दबिश व कार्रवाई की बात पूरी तरह निराधार है।
सत्येंद्र सिंह, सत्यम ढाबा संचालक व पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे
 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम