सागर। सागर में दुःखद वाकया सामने आया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरा बताशा वाली गली में स्थित दुकान में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात आग लग गई। दुकान के ऊपर बने मकान में रहने वाला परिवार आगजनी से घबरा गया। जिसके बाद वहां मौजूद 13 साल की लड़की ने पहली माले से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घर में मौजूद मां और बेटा भी काफी घबरा गए। मौके से दोनों को निकाल लिया गया है। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
मकान में भरा धुआं, घबराया परिवा
जानकारी के अनुसार रात करीब ढाई बजे बताशा वाली गली में स्थित जैन परिवार की बिल्डिंग में नीचे स्थित प्रिंटिंग और फोटो कापी की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान के ऊपर बने मकान में अशोक भायजी का परिवार रहता है। घटना के वक्ता अशोक भाय जी पुणे गए हुए थे। वहीं घर में उनकी पत्नी अमृता जैन, बेटी एंजल और छोटा बेटा विधान मौजूद थे। मकान के नीचे दुकान में लगी आग से ऊपर मकान में धुंआ ही धुआं भर गया। जिसके बाद वहां मौजूद जैन परिवार की महिला और बच्चे काफी घबरा गए। चीख-पुकार मच गई। आग से बचने का कोई उपाय न सूझ अशोक की लड़की एंजल ने करीब 25 फीट ऊपर बालकनी से नीचे छलांग लगा दी