Breaking
14 Mar 2025, Fri

सागर के वरिष्ठ पत्रकार राजेश इटोरिया का कोरोना संक्रमण से निधन

...

सागर, कोरोना अपडेट आशीष शुक्ला सागर यश भारत/ जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजेश इटोरिया का कोरोना संक्रमण के इलाज के चलते भोपाल के चिरायु अस्पताल में आज निधन हो गया है।

लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े श्री राजेश इटोरिया पिछले दिनों संक्रमित होकर भोपाल के चिरायु अस्पताल में अपना इलाज करा रहे थे। राज एक्सप्रेस अखबार से जुड़े रहे श्री राजेश इटोरिया वर्तमान में राष्ट्रीय पत्रकार कल्याण परिषद के प्रदेश महासचिव के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

वरिष्ठ पत्रकार श्री राजेश इटोरिया के संक्रमण के दौरान अचानक निधन हो जाने से जिले की पत्रकारिता जगत में शोक का माहौल व्याप्त हो गया है। जिले के सभी मीडिया कर्मियों एवं विभिन्न राजनेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि देकर शोकाकुल परिवार के प्रति गहन संवेदनाएं व्यक्त की है।

 
इसे भी पढ़ें-  यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास द्वारा सड़क पर भटक रही मासूम बच्ची को पिता के सुपुर्द किया गया 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम