कोरोना से जंग में कटनी भी आगे आया, हरेमाधव परमार्थ समिति ने सौंपा 13 लाख का चेक, बच्चों ने गुल्लक में जोड़ा पैसा भी भेजा

कटनी। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस मौत का आंकड़ा दिनों दिन बढ़ रहा है। तीन दिन पहले उज्जैन के माधवनगर अस्पताल में जिस मरीज की मौत हुई थी, आज उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। इसके बाद पूरे प्रदेश में लॉक डाउन को सख्ती से अमल में लाने के आदेश दिए गए हैं।
इधर कोरोना से जंग में सरकार को धन की कमी न हो लिहाजा प्रधानमंत्री की अपील के बाद देश प्रदेश की तमाम सामाजिक संस्थाओं ने कदम बढ़ाया है। इसी श्रंखला में कटनी भी पीछे नहीं है।
कटनी में संकट को देखते हुए समाजसेवी संस्थाओ, सांसद, विधायक, कर्मचारी संगठनों , एनजीओ सहित विभिन्न संस्थाओं ने अपना यथासंभव योगदान देने की पहल की है।
विश्व प्रसिद्ध दरबार माधवनगर से सतगुरु बाबा ईश्वर शाह साहिब जी के मार्गदर्शन व क्षेत्रीय सांसद बी.डी शर्मा के आव्हान पर पर आज 30 मार्च सोमवार को ज़िले के कलेक्टर को हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति माधव नगर कटनी द्वारा 1300000/- तेरह लाख रुपये की
राशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया।
साथ में ही हरे माधव रूहानी बाल संस्कार के बालक बालिकाओं द्वारा भी आपनी सेव मनी गुलक में जामा किये गए 21000/- राशि का चेक कलेक्टर को दिया। जो निःसन्देह सभी के लिए प्रेरणास्पद है।
इनका रहा विशेष सहयोग
इस स्तुत्य कार्य में मनीषा गोपलनी ,रोशनी चेलनी, अविनाश गोपलनी ,रोहित सेवलनी, निहाल पेसवानी, सोम चुघ, आदि पेसवानी – समिति की ओर से दादा ताराचंद पेसवानी, रामचंद रिझवानी, गंगाराम कटारिया, पीताम्बर टोपननी, करमचंद असरानी, देवानंद असरानी, बबल कटारिया, अशोक कारड़ा, वरियल दास वाधवानी, अशोक सेवलानी , पंकज आहूजा, सुमित चुघ , दिनेश जसवानी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।