भोपाल । पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रही सपाक्स पार्टी ने भोपाल सीट से मैदान में उतरीं प्रत्याशी डॉ. वीणा घाणेकर के लिए वोट के साथ नोट भी मांगे हैं। पत्रकार वार्ता में पार्टी ने कहा कि उसकी आर्थिक स्थिति भाजपा-कांग्रेस जैसी नहीं है, इसलिए जनता चुनाव लड़ने में पार्टी की मदद करे। सपाक्स ने प्रत्याशी डॉ. घाणेकर का निजी और पार्टी का बैंक अकाउंट सार्वजनिक किया है। इसमें जनता से चुनाव लड़ने के लिए राशि देने की मांग की है।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हीरालाल त्रिवेदी और उपाध्यक्ष एवं भोपाल से प्रत्याशी डॉ. घाणेकर ने कहा कि भोपाल सीट से एक तरफ भाजपा की प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर हैं, जो साध्वी होते हुए कर्कश भाषा का प्रयोग करती हैं, तो दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह हैं। जिनकी चतुर चालों से मतदाता वाकिफ हैं। त्रिवेदी ने कहा कि ऐसे में डॉ. घाणेकर को समर्थन देकर संसद में भेजें। ताकि संसद में वे निर्भीक होकर सही को सही कह सकें। वे कहते हैं कि डॉ. घाणेकर ने नैतिकता और सिद्धांतों पर आधारित जीवन जिया है।