भोपाल। साकेत नगर में रहने वाला एक रिसर्च स्कॉलर चार दिन से अपने घर से लापता था। उसका शव रविवार को राजाभोज प्रतिमा के पास बड़े तालाब में मिला। उसकी बांह पर पहचान के लिए मोबाइल नंबर टेप से चिपका मिला है। वह बीस पन्नों का सुसाइड नोट लिखकर घर से गायब हुआ था। पुलिस ने उसके शव को पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है।
तलैया पुलिस के अनुसार नीलोत्पल सरकार (27) मूलतः हरिद्वार का रहने वाला था। एमटेक करने के बाद वह भोपाल स्थित एम्प्री संस्थान से 6 महीने का नैनो टेक्नॉलाजी में रिसर्च कोर्स कर रहा था। नोलोत्पल 9 बी साकेत नगर स्थित मकान नंबर 179 में किराए से रहता था। मकान मालिक परसराम साहू घर पर ही किराना दुकान चलाते हैं। 7 फरवरी की शाम करीब साढ़े सात बजे नीलोत्पल ने बीस पन्नों का एक सुसाइड नोट लिखकर कमरे की दीवार पर चिपका दिया और ताला लगाकर गायब हो गया था।
दोस्तों द्वारा तलाश करने के बाद भी जब उससे कोई संपर्क नहीं हुआ तो मकान मालिक ने शनिवार को बागसेवनिया थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तलैया थाने को सूचना मिली कि राजाभोज प्रतिमा के पास एक युवक की तीन-चार दिन पुरानी लाश दिख रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
सपने में दर्शन देती थी काली मां
पुलिस ने स्कॉलर के कमरे से अलग-अलग पन्नों में लिखा सुसाइड नोट बरामद किया है। उसने लिखा था कि वह समलैंगिक है और उसे ऐसा होने पर गर्व है। आगे उसने लिखा है कि वर्ष 2016 में दीपावली के समय उसके सपने में काली मां ने दर्शन दिए थे। उन्होंने बोला कि एक साल के अंदर ही तुझे तेरा जीवनसाथी मिल जाएगा, लेकिन इस जीवन में उससे शादी नहीं होगी, बल्कि अगले जीवन में होगी। अगर तूने अपने प्रेम का इजहार किया तो भूचाल आ जाएगा।
सुसाइड नोट में उसने कामाख्या देवी के दर्शन करने और उनसे पार्टनर को कोई नुकसान नहीं पहुंचाने के लिए प्रार्थना करने की बात भी लिखी है। नीलोत्पल ने परिवार, दोस्तों और अन्य लोगों को इस जीवन में साथ देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है और उन्हें परेशान नहीं करने की अपील की है। उसने यह भी बताया कि परिवार वालों ने मनोचिकित्सक से उसका इलाज कराने की कोशिश की, लेकिन उसने डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयों का सेवन ही नहीं किया।
पुलिस को दोस्तों ने दी थी सूचना
नीलोत्पल ने फेसबुक पर खुदकुशी से संबंधित एक पोस्ट डाला था। पोस्ट को पढ़ने के बाद दोस्त उसके घर पहुंचे तो उन्हें कमरे पर ताला लगा मिला। फोन पर भी कोई संपर्क नहीं होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो मकान मालिक से पूछताछ की, तब उन्हें बताया गया कि युवक गायब है। एक-दो दिनों तक इंतजार करने के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला तो थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई गई। इसके बाद कमरा खोलकर देखा तो दीवार पर सुसाइड नोट चिपके मिले। एएसआई राजकुमार गुप्ता ने बताया कि मृतक के दिल्ली में रहने वाले चाचा को सूचना दे दी गई है। परिजन के भोपाल आने पर सोमवार को शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।