जबलपुर. लटकारी के पड़ाव क्षेत्र में यह अफवाह जोर पकड़ती जा रही है कि छोटी महाकाली स्वयं पंडा के सपनों में आकर कह रही थी कि मेरा विसर्जन संस्कारित ढंग से किया गया है और अब फिर से मूर्ति की स्थापना कर विधि विधान से विसर्जन किया जावे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो मेरे प्रकोप का सामना समूचा शहर करेगा और गलत विसर्जन की उद्दंडता का परिणाम सारा शहर भुगतेगा . चर्चाओं का बाजार गर्म
ग्वारीघाट विसर्जन विवाद में जहां तरह-तरह की चर्चाएं शहर में की जा रही थी वही अब लोगों को पंडा के सपने में स्वयं महाकाली का आना और विसर्जन विधि विधान से करना चर्चाओं में शामिल हो गया है
बरहाल लोग इसे भले ही अंधविश्वास कह रहे हैं इन कुछ लोग हैं जिन्हें पंडा के सपने पर पूरा विश्वास है जिससे अब देखना यह रोचक होगा कि जिस तरह विसर्जन विवाद हुआ था वहां अब पंडा के सपने में आई महाकाली के विधि विधान से विसर्जन की यह कहानी क्या कुछ नए विवाद को जन्म देगा .