Latest

सचिन पायलट को राजस्‍थान मंत्रीमंडल से किया बरखास्त, तीन मंत्रियों को भी पद से हटाया

राजस्थान की गहलोत सरकार की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही हैं क्योंकि उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अभी तक मानने को तैयार नहीं हैं। पायलट की बगावत से राज्य सरकार पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस उन्हें मनाने की भरपूर कोशिश कर रही है। इसी बीच मंगलवार को भी कांग्रेस विधायक दल की बैठक (सीएलपी) जारी है। जिसमें 102 विधायक शामिल हुए हैं। बैठक में सभी ने सर्वसम्मति से पायलट को पार्टी से निकालने पर अपनी सहमति जताई है। दूसरी ओर उपमुख्यमंत्री आज भी बैठक से दूरी बनाए हुए हैं।  कॉन्‍गेंस प्रव्वक्‍ता ने कहा उपमुख्‍यमंत्री पद से हटाया , साथ ही अध्‍यक्ष पद से भी निष्‍काशित किया गया। तीन मंत्रियों को भी पद से हटाया सूत्रों का कहना है कि पायलट मुख्यमंत्री पद को लेकर अड़े हुए हैं। वहीं उमा भारती ने संकट के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है।

पायलट को पार्टी से निकालने पर सहमत हुए विधायक: सूत्र
जयपुर के फेयरमोंट होटल में चल रही कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में उपस्थित 102 विधायकों ने सर्वसम्मति से मांग की कि सचिन पायलट को पार्टी से निकाल दिया जाना चाहिए। यह जानकारी सूत्रों के हवाले से दी गई है।

कांग्रेस विधायक दल की बैठक
कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक जयपुर के फेयरमोंट होटल में शुरू हो गई है। जिसमें सचिन पायलट को सभी पदों से मुक्‍त कर दिया गया।

तेजस्वी, युवा, बुद्धिमान को बर्दाश्त नहीं कर सकते राहुल गांधी: उमा भारती
राजस्थान संकट पर भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने कहा, ‘राजस्थान संकट केवल राहुल गांधी और उनके खानदान की वजह से है क्योंकि वो इतना अपमान करते हैं लोगों का, उन्हें नीचा दिखाते है। खुद काम करना नहीं चाहते, खुद मेहनत करना नहीं चाहते हैं

और उनके साथ हीं हीं करने वाले लोग ही सरकार में रहे ये चाहते हैं। तेजस्वी, युवा, बुद्धिमान को वो बर्दाश्त ही नहीं करते। आपने उनकी इतनी बेइज्जती की उनके सामने कोई रास्ता ही नहीं बचा ये टकराव करने का। वो राजेश पायलट के बेटे हैं। राजेश मेरे भाई जैसे थे। हमारे उनके साथ बड़े आत्मीय संबंध थे। इसलिए मुझे पता है कि वो कितने स्वाभिमानी परिवार से हैं। कैसे वो जी पाया होगा इतने सालों से, मैं जानती हूं कितना अपमान होता है कांग्रेस में। ये राहुल गांधी जब तक कांग्रेस खानदान में रहेंगे ये पार्टी पाताल में चली जाएगी।’

 

Back to top button
<