Site icon Yashbharat.com

श्रम मंत्रालय और EPFO, ESIC ने जनहित में जारी की हैं जरूरी सूचनाएं, EPFO में जुडे नए नियम

       

EPFO (कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन), ESIC (कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम) और Ministry Of Labour (केंद्रीय श्रम मंत्रालय) ने आम जनता के हित में कुछ अहम सूचनाएं जारी की हैं। इनमें देश के लाखों कर्मचारियों की नौकरी में मिलने वाली सुविधाओं, आर्थिक निवेश, सेहत संबंधी परामर्श, नागरिकों के इलाज को लेकर सुविधाओं आदि का उल्‍लेख है। इतना ही नहीं, डॉक्‍टरों की सूची, नाम, नंबर, सेंटर के साथ ही कोरेाना संक्रमण से बचने के लिए तमाम अहम जानकारियां भी दी गईं हैं। इन पर अमल करके आप भी समय पर लाभ उठाएं और अपने दोस्‍तों, परिजनों से भी ये काम की बातें शेयर करें।
– श्रम मंत्रालय ने कोरोना संकट में Covid-19 कंट्रोल रूम बनाए हैं। इन्‍हें क्षेत्रवार तय किया गया है। जनता की सुविधा के लिए पूरे देश भर के कंट्रोल रूम, इनमें बैठने वाले स्‍टाफ, डॉक्‍टर्स के नाम एवं नंबर्स भी दिए गए हैं।

EPFO, ESIC यानी कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन और कर्मचारी राज्‍य बीमा निगम ने बीते पखवाड़े में कर्मचारियों व अपने सदस्‍यों को बड़ी राहत देते हुए कुछ अहम फैसले किए हैं। ये फैसले कोरोना संकट को देखते हुए किए हैं ताकि किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इन फैसलों से लाखों लोगों को सीधे तौर पर फायदा होगा। इनमें कंट्रोल रूम की स्‍थापना, डॉक्‍टरों से संपर्क आदि शामिल है। इनके बारे में एक नजर यहां डालें।

Exit mobile version