नेशनल डेस्क। अधिकारियों ने इसे शर्मनाक बताया और बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इसके बाद डीईओ दयानंद सिहाग के द्वारा पुलिस में मामले की शिकायत दी गई है.शिक्षा विभाग में तैनात खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) ने विभाग के प्रदेश स्तर के बने WhastApp ग्रुप में अश्लील वीडियो डाल दी. इसे लेकर ग्रुप में शामिल विभाग के अन्य अधिकारियों ने ऐतराज जताया. इसके बाद विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव ने मामले पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए. फतेहाबाद के बीईओ कुलदीप सिहाग द्वारा सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए बनाए गए विभाग के मुख्य ग्रुप में अश्लील वीडियो डालने से हंंगामा मच गया.

