शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट वार्ड की संकुल प्राचार्य साधना यादव का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम किया गया

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वेंकट वार्ड कटनी की संकुल प्राचार्य साधना यादव का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम किया गया जिसमें संकुल के समस्त प्राचार्य, प्रभारी व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे तथा अशासकीय विद्यालय के संस्था प्रमुख भी उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राकेश सिन्नर कर व्याख्याता डाइट कटनी,बी. आर.सी. मनोज गौतम ,APC प्रतिभा गर्ग ,निपुण प्रोफेशनल शैलजा तिवारी,मनीष दीक्षित ,अजय चतुर्वेदी जनशिक्षक,चेतन सिंह ,सूरज भान सिंह व्याख्याता कलुआ बडखेरा एवं अन्य प्राचार्य तथा संस्था प्रमुख शाला परिवार ने शिरकत की कार्यक्रम का संचालन श्रीमती एकता चतुर्वेदी के द्वारा किया गया एवं अंत में प्रभारी संकुल प्राचार्य श्री प्रकाश नारायण द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त किया श्रीमती साधना यादव जी को सपरिवार शाला परिवार द्वारा विदाई दी गई

Exit mobile version