Breaking
14 Mar 2025, Fri

शासकीय आईटीआई कालेज के छात्रावास प्रारंभ कराने एनएसयूआई ने सौपा ज्ञापन

...

कटनी। वर्षों से बनकर तैयार शासकीय आईटीआई कालेज एनकेजे कटनी की छात्रावास बिल्डिंग प्रारंभ ना होने से छात्रों में आक्रोश व्याप्त है,जिसे लेकर एनएसयूआई अध्यक्ष शुभम् मिश्र,छात्र नेता अजय खटिक एवं अभिषेक प्यासी के संयुक्त तत्वाधान में कलेक्टर कटनी को संबोधित ज्ञापन संयुक्त कलेक्टर को सौपा गया।जानकारी देते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले अनेकों वर्षों से आईटीआई बिल्डिंग बनकर तैयार है,मामूली सुविधाओं का हवाला देकर बिल्डिंग को प्रारंभ नहीं किया जा रहा है,जिससे छात्रों को असुविधा का सामना करना पड़ता है।जिसे एनएसयूआई ने अत्यंत गंभीरता से लेकर ज़िला प्रशासन को अवगत कराया है,भाजपा सरकार की छात्र विरोधी नीतियों से निरंतर लड़ाई सड़को पर लड़ी जायेगी,एवं जल्द माँग पूरी ना होने पर होगा उग्र आंदोलन।इस दौरान मुख्य रूप से प्रिंस वंशकर,शुभम् अहीरवार,प्रमोद कहार,अनुराग पटेल,प्रज्ज्वल साहू,सौरभ पांडेय,ऋषभ परोहा,संदीप बरमन,आलम ख़ान,रूपांशु त्रिपाठी,सत्यम द्विवेदी,अभय पांडेय,सौरभ पाठक ,हेमा चौधरी सहित अन्य छात्र एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 

 
इसे भी पढ़ें-  पुलिस द्वारा देर रात्रिं में कॉम्बिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित 183 बदमाशो को चेक करते हुए, की गयी कार्यवाही

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम