इंदौर, शहडोल। अपनी तूफानी गेंदबाजी के सहारे भारतीय टीम में जगह बना चुकी शहडोल की महिला क्रिकेटर पूजा वाकार ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाते हुए वन-डे मैच में दोहरा शतक जमाया। मप्र क्रिकेट संगठन (एमपीसीए) द्वारा आयोजित जेएस आनंद ट्रॉफी अंतर संभागीय महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के मैच में पूजा ने नाबाद 262 रनों की पारी खेली।
यह मप्र क्रिकेट के इतिहास में संभवत: पहला मौका है जब किसी बल्लेबाज ने वन-डे में दोहरा शतक बनाया हो। जोरदार बल्लेबाजी के लिए पूजा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। शहडोल ने 434 रन बनाते हुए मैच 294 रनों से जीता। अपनी पारी के दौरान पूजा ने 148 गेंदों का सामना करते हुए 39 चौके और पांच छक्के लगाए। उनके दोहरे शतक की मदद से शहडोल की टीम ने तीन विकेट खोकर 434 रन बनाए। पूजा के अलावा दीक्षा सिंह ने भी नौ चौकों की मदद से 93 रनों की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 180 गेंदों पर 260 रनों की भागीदारी की। रीना यादव ने 25 रनों की पारी खेली। जवाब में सागर की टीम 140 रनों पर सिमट गई। शहडोल की ओर से पूजा ने गेंदबाजी नहीं की। चावी अथिया (35 रन) और ममता मिश्रा (35 रन) ही उल्लेखनीय पारी खेल सकीं।