जबलपुर। लेबर चौक से कछपुरा रेलवे फाटक तक कछपुरा-गढ़ा व्यापारी संघ तथा नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक के संयुक्त तत्वावधान में व्यापारियों, आम जनता तथा रहवासियों से 29 को वोट करने की अपील की गई। इस दौरान देवेंद्र साहू, राकेश चक्रवर्ती, मनीष शर्मा, प्रफुल्ल सक्सेना, दिनेश गुप्ता, आशीष पटैल, पंकज चक्रवर्ती, मनोज पटैल, राकेश पटैल, गोविंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।