Site icon Yashbharat.com

विज्ञान महायज्ञ का आयोजन: एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी लगाकर बच्चो ने दिखाई प्रतिभा

       

कटनी। विज्ञान महायज्ञ का आयोजन: एक से बढ़कर एक प्रदर्शनी लगाकर बच्चो ने दिखाई प्रतिभा दिखाई। वैज्ञानिक प्रतिभाओं के प्रोत्साहन हेतु विज्ञान प्रदर्शनी के माध्यम से छात्र/छात्राओं में उत्साह का संचार करने का कार्य विगत 33 वर्षों से किया जा रहा है।इसी क्रम में 6 व 7 जनवरी को स्थानीय दिगम्बर जैन उ. मा. विद्यालय में दो दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन संपन्न होने जा रहा है। 30 विद्यालयों 230 नन्हें वैज्ञानिक अपनी सृजन क्षमता से साक्षात्कार कराने का प्रयास करेंगे।

नन्हें वैज्ञानिकों में उत्साह का वातावरण

समिति पदाधिकारियों द्वारा समस्त विद्यालयों में उनके प्रबंधन के माध्यम से संपर्क स्थापित कर विद्यार्थियों को अपनी प्रस्तुति प्रदान करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रमुख रूप से चैम्पियन स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल अनामिका अकेडमी अक्षर नंदन विद्यालय जैन पूर्व मा. विद्यालय, पुरवार शास. कन्या उ. मा. विद्यालय, शास. उत्कृष्ट विद्यालय, श्री रामकुमार शिक्षा निकेतन, सन्मति सागर कन्या उ. मा. विद्यालय, कुंदनदास उ. मा. विद्यालय, डायमण्ड उ. मा. विद्यालय, लाइम सिटी इंटरनेशनल स्कूल, एम.सी.बी. मैमोरियल स्कूल, मध्य रेल्वे उ. मा. विद्यालय, दिगम्बर जैन उ. मा. विद्यालय, फर्स्ट स्टैप स्कूल, सेक्रेड हार्ट विद्यालय, डी.ए.व्ही. ए.सी.सी. पब्लिक स्कूल, पोद्दार इंटरनेशनल, बार्डस्ले कन्या विद्यालय, अंजुमन इस्लामिया स्कूल, नेचर्सस् स्कूल , शिकागो पब्लिक स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय ओ.ए फ.के. शास. वेंकट वार्ड उ. मा. विद्यालय, गुरुनानक उ. मा. विद्यालय, जे.पी.व्ही.डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल एवं लिटिल फीट 230 बच्चे अपने 125 प्रोजेक्ट के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया

अतिथियों का प्रेरक मार्गदर्शन

कार्यक्रम के उद्घाटन एवं समापन सत्रों अथिथियों के रूप में कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद जी, पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन जी, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती ख्याति मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी पी. पी. सिंह जी के साथ ही अन्य विशिष्ट जनों का मार्गदर्शन नन्हें वैज्ञानिकों को प्राप्त होगा। प्रमुख रूप से वैज्ञानिक डॉ. प्रियांशु जैन जिन्होंने बायोफ्यूल प्रोडक्शन एवं नैनो बायो केटालिस्ट प्रिपेरेशन में रिसर्च के माध्यम से अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया है प्रेरक मार्गदर्शन बच्चों को प्राप्त होगा।

पुरुष्कारो की रहेगी श्रृंखला

निर्णायक मंडल द्वारा दिये गये निर्णय के आधार पर चलित मॉडल / स्थिर मॉडल एवं चार्ट्स की श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरुस्कार प्रथम, द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरुष्कार प्रदान किये जायेंगे। विशिष्ट पुरूस्कार एवं प्रोत्साहन पुरूस्कार भी आकर्षक का केन्द्र बनेंगे। समस्त प्रतिभागी छात्र/छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। साथ ही तीनों श्रेणी में प्रथम पुरुस्कृत विजेता के विद्यालय को भी सम्मानित किये जाने का निर्णय समिति द्वारा लिया गया है।

शिक्षा शोध समिति की समर्पित टीम

आयोजन को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु समिति अध्यक्ष श्रीमती सीमा जैन, डॉ. चित्रा प्रभात, सचिव श्रीमती वंदना गेलानी, कोषाध्यक्ष श्री महावीर तोमर, विशिष्ट आमंत्रित सदस् य श्री दयाशंकर कनकने, उपाध्यक्ष श्रीमती दीपिका शर्मा, श्री संजीव जैन एवं श्रीमती शालिनी सोनी, प्रवक्ता राजेन्द सिंह ठाकुर सहसचिव नमिता विश्कर्मा जनसंपर्क निर्देशक मंडल में श्रीमती जयंती खंताल आडिटर श्रीमती दीपाली गुप्ता, कार्यालय प्रभारी श्री मनोज बाझल के साथ ही निर्देशक मंडल में श्रीमती अर्चना चन्देरिया, श्रीमती प्रिया श्रीवास्तव, आकांक्षा बरशियां कुलदीप पांडेय , नितिन विश्वकर्मा, श्रीमती संतोष जैन, नवीन केशरी, अग्रज लहरिया, राहुल जैन, रश्मि बरसैंया, नीतू कनकने, आकांक्षा केशरी, अंकि त कुशवाहा, ईशान जैन एवं अर्जित खरे सतत् सक्रियता से गतिमान है। समिति सचिव श्रीमती वंदना गेलानी ने शिक्षा जगत एवं प्रबुद्ध जनों से उपस्थिति रही ।

Exit mobile version