Breaking
14 Mar 2025, Fri

लोको पायलटों ने ट्रेन के सामने फ्लैग मार्च कर जताया विरोध, 12 को दिल्ली में प्रदर्शन

...

जबलपुर। रनिंग स्टाफ की अलाउंस सम्बन्धित मांगों को लेकर जबलपुर, कटनी, सतना एवं सागर लॉबी के समक्ष WCREU द्वारा मनाये जा रहे हाहाकार दिवस के अंतिम दिन रनिंग स्टाफ ने जोरदार नारेबाजी कर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया।

सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोको पायलट, गार्ड, सहा. लोको पायलटो ने मंडल अध्यक्ष का. बी एन शुक्ला और का. नवीन लिटोरिया के नेतृत्व में प्लेटफार्म 01 पर ट्रेन के सामने फ्लैग मार्च कर अपना आक्रोश जताया।

WCREU के मंडल सचिव कामरेड नवीन लिटोरिया ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर को AIRF के आह्वान पर हजारों की संख्या में रनिंग स्टाफ दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेगा।रेलमंत्री द्वारा किमी भत्ते व लीव सेलरी के निर्णय को जान बूझकर लटकाये जाने से रनिंग स्टाफ में बेहद गुस्सा और असन्तोष व्याप्त है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply