Site icon Yashbharat.com

लगातार दूसरे दिन हादसे में महिला की मौत, गाय से टकरा कर पलटी स्कूटी

       

कटनी। इसे अव्यवस्था कहें फिर वाहन चलाने की लापरवाही अथवा दुर्भाग्य। कल जहां माधवनगर थाना क्षेत्र में दुगाडी नाला पर एक हादसे का शिकार बनी महिला की ट्रक की पहियों तले दबकर मौत हो गई थी तो वहीं आज फिर शहर से गुजरे इसी राजमार्ग में झिंझिरी के पास सड़क पर चहल कदमी करते आवारा पशु की टक्कर लगने से गिरी मानसरोवर कालोनी निवासी महिला की सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण मौत हो ।

महिला का नाम भावना लीलानी 50 वर्ष बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार भावना अपनी स्कूटी से सत्संग से वापस लौट रही थी झिंझिरी के पास अचानक सड़क पर चहल कदमी करते एक गाय की टक्कर महिला को लगी जिससे अनियंत्रित होकर स्कूटी पलट गई। भावना के सिर में गम्भीर चोट आई। उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।

इसे भी पढ़ें-  पुलिस द्वारा देर रात्रिं में कॉम्बिंग गश्त कर, गुंडे बदमाशों एवं अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्वों सहित 183 बदमाशो को चेक करते हुए, की गयी कार्यवाही
Exit mobile version