कटनी। इसे अव्यवस्था कहें फिर वाहन चलाने की लापरवाही अथवा दुर्भाग्य। कल जहां माधवनगर थाना क्षेत्र में दुगाडी नाला पर एक हादसे का शिकार बनी महिला की ट्रक की पहियों तले दबकर मौत हो गई थी तो वहीं आज फिर शहर से गुजरे इसी राजमार्ग में झिंझिरी के पास सड़क पर चहल कदमी करते आवारा पशु की टक्कर लगने से गिरी मानसरोवर कालोनी निवासी महिला की सिर में गम्भीर चोट लगने के कारण मौत हो ।
महिला का नाम भावना लीलानी 50 वर्ष बताया गया। मिली जानकारी के अनुसार भावना अपनी स्कूटी से सत्संग से वापस लौट रही थी झिंझिरी के पास अचानक सड़क पर चहल कदमी करते एक गाय की टक्कर महिला को लगी जिससे अनियंत्रित होकर स्कूटी पलट गई। भावना के सिर में गम्भीर चोट आई। उसे तुरंत जिला अस्पताल लाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।