नई दिल्ली। रेल मंत्रालय जल्द ही मुसाफिरों को रुलाने वाले फ्लेक्सी फेयर में बड़ा बदलाव करने जा रहा है. फिलहाल रेलवे अपनी छवि को ख़राब करने वाली फ्लेक्सी फेयर की गंभीरता से समीक्षा कर रहा है.
रेलवे की राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस ट्रेनों में मांग के मुताबिक किराये में बढ़ोतरी का फॉर्मूला अपनाया गया है. ऐसी ट्रेनों में 10 फ़ीसदी टिकट बुक होने के साथ ही किराये में 10 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हो जाती है और यह 50 फ़ीसदी तक भी पहुंच जाता है.
सूत्रों के मुताबिक रेलवे अब शुरुआत के 50 फ़ीसदी मुसाफिरों को फ्लेक्सी फेयर की मार से मुक्ति दिलाएगा. इसके साथ ही मांग के अनुसार किराये में बढ़ोत्तरी को भी कम रखा जाएगा ताकि मुसाफिरों पर ज़्यादा भार न पड़े.
हालांकि रेलवे फ्लेक्सी फेयर को पूरी तरह से खत्म कर राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों का किराया समान रूप से 20 फ़ीसदी ज़्यादा करने भी विचार किया गया है. लेकिन इससे मुसाफ़िरों में किराये में बढ़ोतरी का संदेश जा सकता है.