Breaking
13 Mar 2025, Thu

रेणुका चौधरी की हंसी: बीजेपी को घेरने पर पशोपेश में कांग्रेस, महिला सांसद भी एकजुट नहीं!

...

नई दिल्‍ली। राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस की महिला सांसद रेणुका चौधरी की हंसी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद उठा मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मामले में कांग्रेस बीजेपी को घेरने की तैयारी में दिख रही है।

हालांकि कांग्रेस खुद अपनी ही पार्टी की सासंद रेणुका की हंसी के ऊपर की गई टिप्पणी के मामले को संसद में उठाने को लेकर असमंजस में दिख रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टी की कुछ महिला सांसदों ने राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद के सामने इस मामले को अपर हाउस में उठाने की अपील की थी, जिसके बाद पार्टी ने दबाव में आकर इस मामले में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान गुरुवार को जमकर हंगामा किया था। महिला सांसदों का कहना था कि इस मामले में सभी को रेणुका के साथ खड़ा होना चाहिए।

सूत्रों की मानें तो कांग्रेस के बहुत से नेता और मंत्री भी रेणुका चौधरी के मामले को खुलकर संसद में उठाने को लेकर असमंजस में हैं। इस मामले में महिला सांसद भी एकजुट नहीं हैं। पार्टी का मानना है कि अगर इस मामले की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जाएगा तो राफेल डील को लेकर बीजेपी को घेरने की उनकी रणनीति प्रभावित हो जाएगी। पार्टी को लग रहा है कि वह बीजेपी के जाल में फंस गई है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply