
नेशनल डेस्क: शुकवार को राज्य सभा की 58 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया। शाम चार बजे तक वोट डाले गए। उसके बाद वोटों की गिनती शुरू कर दी गई। सबसे दिलचस्प मुकाबला यूपी की 10 राज्यसभा सीटों के लिए देखा जा रहा है। यहां पर चुनाव विपक्षी एकजुटता की कड़ी परीक्षा ले रहा है। राज्यसभा चुनाव का मतदान राज्यों के विधानभवन में सुबह नौ बजे शुरू हुआ। यूपी के अलावा अन्य 5 राज्यों में भी हुए मतदान के बाद अब मतगणना शुरू हो गई है। कुछ ही देर में नतीजे सबके सामने होंगे।
- छत्तीसगढ़ः भाजपा की उम्मीदवार सरोज पाण्डेय ने सीधे मुकाबले में कांग्रेस के लेखराम साहू को 14 मतों से शिकस्त दी।
- UP: नितिन अग्रवाल और अनिल सिंह ने अपने वोट ऑथराइज एजेंट को नहीं दिखाए। इसकी शिकायत BSP ने चुनाव आयोग से की है और इसी वजह से यूपी में चुनाव आयोग ने काउंटिंग रोकी है। चुनाव आयोग की अनुमति के बाद ही शुरू होगी मतगणना।