मुंबई। बीते जमाने के बॉलीवुड एक्टर राजीव कपूर के निधन से बॉलीवुड जगत शोक में है. राजीव, राज कपूर के सबसे छोटे बेटे और, ऋषि-रणधीर कपूर के भाई थे. बताया जा रहा है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. उनके अंतिम दर्शन के लिए तमाम सेलेब्स घर पर पहुंचे. मंगलवार देर शाम राजीव की अंतिम यात्रा निकाली गई.

- 2/13
देर शाम उनके अंतिम यात्रा निकाली गई. रणबीर कपूर ने अपने चाचा की अर्थी को कंधा दिया. राजीव की अंतिम यात्रा में काफी लोग इकट्ठा नजर आए.

- 3/13
राजीव के भाई रणधीर कपूर ने भी इस दुखद घड़ी में खुद को किसी तरह संभाला. वे भाई की अंतिम यात्रा में नर्स के सहारे चलते दिखे.

- 4/13
राजीव कपूर के निधन के बाद बॉलीवुड जगत के तमाम सेलिब्रिटीज और कपूर परिवार के सभी सदस्य उनके घर पहुंचें. करिश्मा कपूर, रणबीर कपूर, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, तारा सुतारिया समेत कई अन्य स्टार्स राजीव कपूर के घर नजर आए.

- 5/13
चाचा राजीव की मौत के बाद करिश्मा कपूर और रणबीर कपूर उनके घर के बाहर लोगों से मिलते दिखे. दोनों भाई-बहन काफी व्यस्त नजर आ रहे थे.

- 6/13
भाई राजीव के निधन पर बड़े भाई रणधीर कपूर बेहद आहत नजर आए. उन्होंने ऋषि कपूर के बाद एक साल के अंदर अपना दूसरा भाई खोया है.

- 7/13
आलिया भट्ट मालदीव्स में वेकेशन पर थीं, पर इस दुखद खबर को सुनकर वे सुबह ही मालदीव्स से वापस लौटीं. मुंबई पहुंचने के बाद आलिया राजीव कपूर के घर पर उनके अंतिम दर्शन को आईं.

- 8/13
राजीव को श्रद्धांजलि देने बिजनेस टाइकून अनिल अंबानी भी पहुंचे. वे परिवार वालों से मिलते और उन्हें सांत्वना देते नजर आए.

- 9/13
तारा सुतारिया, अनु मलिक, चंकी पांडे, आशुतोष गोवारिकर भी कपूर खानदान के इस दुखद घड़ी में शामिल हुए. तारा भी कपूर परिवार के बेहद करीब हैं.

- 10/13
नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम पर सबसे पहले राजीव कपूर की फोटो शेयर कर उनकी मौत की पुष्टि की थी. उनके इस पोस्ट के बाद बॉलीवुड के तमाम सितारों ने राजीव कपूर के निधन पर शोक जताया.

- 11/13
करीना कपूर खान भी चाचा राजीव की मौत से दुखी नजर आईं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर उन्होंने दादा राज कपूर, पिता रणधीर कपूर, ऋषि कपूर और राजीव कपूर की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो साझा की थी.

- 12/13
शाहरुख खान अपनी पत्नी गौरी खान के साथ राजीव के घर पर नजर आए. उन्होंने अनिल अंबानी से मुलाकात की और फिर जल्दबाजी में घर के अंदर जाते दिखे.

- 13/13
रिपोर्ट्स के मुताबिक राजीव कपूर को हार्ट अटैक आया था. अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. राजीव 58 साल के थे.