Site icon Yashbharat.com

राजपथ पर परेड बैंड दल का प्रतिनिधित्व करेगी कटनी की बेटी आश्वी अग्रवाल

       

कटनी। गणतंत्र दिवस पर आश्वि अग्रवाल  दुबे कॉलोनी कटनी निवासी आशीष अग्रवाल एवं सुधा अग्रवाल की बेटी आश्वी अग्रवाल राजपथ पर परेड बैंड दल का प्रतिनिधित्व करेगी।

राजधानी में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों CAPF  की महिलाओं की मार्चिंग, बैंड और मोटरसाइकिल टुकड़ियां हिस्सा लेंगी। गणतंत्र दिवस परेड 2024 में कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान होने वाली मार्चिंग और बैंड) झांकी और अन्य प्रदर्शनों में महिला प्रतिभागी शामिल होंगीं। गौरव का वि‍षय है कि‍ कटनी की बेटी को इसका गौरव प्राप्‍त हुआ है।

आशीष अग्रवाल और सुधा अग्रवाल की बेटी आश्वी अग्रवाल राजपथ पर 26 जनवरी को परेड बैंड दल का प्रतिनिधित्व करेगी. आश्वि अग्रवाल बिरला बालिका विद्यापीठ, पिलानी की कक्षा नौ की छात्रा है. इस बैंड में कुल 51 सदस्य हैं. बता दें कि विद्यालय की छात्राएं पिछले 65 वर्षों से गणतंत्र दिवस के परेड में शामिल हो रही हैं. इन छात्राओं को 65 प्रकार की धुनें सिखाई गई है. जिसे वह देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गणतंत्र दिवस में शामिल हो रहे मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के समक्ष प्रस्तुत करेंगी. गुमला के लोगों ने आश्वि अग्रवाल सहित बैंड में शामिल छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.

 

 

इसे भी पढ़ें-  चाकू की नोंक पर लूट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने धारदार हथियार सहित अन्य समान किया जब्त
Exit mobile version