Breaking
14 Mar 2025, Fri

रसोई गैस महंगी हुई, जानिए कितने बढ़े सबसिडी के दाम …

...


महंगी हुई रसोई गैस, जानिए कितने बढ़े सबसिडी और गैर-सबसिडी सिलेंडर के दाम
रसोई गैस महंगी हो गई है। गैर-सबसिडी सिलेंडर भी 6 रुपए महंगा हुआ है।

नई दिल्ली। रसोई गैस महंगी हो गई है। बुधवार को दिल्ली में सबसिडी वाले सिलेंडर का दाम 0.28 रुपए और मुंबई में 0.29 रुपए बढ़ा दिया गया। वहीं गैर-सबसिडी सिलेंडर भी 6 रुपए महंगा हुआ है। इससे पहले नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन रसोई गैस की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 5 रुपए का इजाफा किया था। तब बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 706.50 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई थी। वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में भी 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई थी।

इससे पहले एक मार्च को इसमें 42.5 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई थी। उपभोक्ताओं को सालाना 12 सब्सिडी वाले सिलेंडर मिलते हैं। 12 से अधिक सिलेंडर लेने पर सब्सिडी नहीं दी जाती है।

जरूरत के हिसाब से लोग खरीद सकेंगे रसोई गैस, सरकार कर रही विचार

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना ने देश के अधिकतर गरीबों के घर में एलपीजी कनेक्शन तो पहुंचा दिया, लेकिन इन गरीबों के लिए एक सिलेंडर के लिए 800-900 रुपए का भुगतान करना एक बड़ी समस्या बनी हुई है। इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने कई एजेंसियों से बात की है।

हाल ही में टाटा इनोवेशन ने इसका एक बेहतरीन विकल्प सरकार के सामने पेश किया है, जो आने वाले दिनों में एलपीजी बिजनेस में क्रांति ला सकता है। यह सुझाव है कि ग्राहक को उसकी जेब के मुताबिक एलपीजी दिया जाए। अभी 14.2 किलो का बड़ा या पांच किलो का छोटा सिलेंडर ही ग्राहकों को लेना पड़ता है। लेकिन, अगर सब कुछ ठीक रहा, तो ग्राहक जितना चाहेगा, उतना एलपीजी दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें-  Holi hy:3 दिन होलीमय होगा वृंदावन, रंगभरी एकादशी से शुरू हो रहा उत्सव; उमड़ेगा भक्तों का सैलाब

इस बात की जानकारी पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को उज्ज्वला पर एक अध्ययन रिपोर्ट जारी करने के अवसर पर दी। उन्होंने कहा कि टाटा इनोवेशन के प्रोत्साहन से भुवनेश्वर के आईआईटी में अध्ययनरत एक छात्र ने ऐसी तकनीकी विकसित की है, जिससे जो जितना चाहे उतना गैस उसे देना संभव हो सकेगा। अब यह तेल कंपनियों के ऊपर है कि वह इस तकनीक को अपनाए और बड़े पैमाने पर इसे लागू करे।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply