Site icon Yashbharat.com

यूथ हॉस्टल की रिसेप्शनिस्ट कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप

       

जबलपुर, (आशीष शुक्ला)। रानीताल यूथ हॉस्टल की रिसेप्शनिस्ट कोरोना पॉजिटिव निकलने से हड़कंप है।

अस्पताल विक्टोरिया की ट्रनेट स्क्रीनिंग से मिली जांच रिपोर्ट में रानीताल स्थित यूथ हॉस्पिटल में रिसेप्शनिस्ट दीक्षित कॉलोनी साहू निवास आईटीआई चुंगी निवासी 30 साल की महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है । यूथ होस्टल में रिसपनेस्ट आखिरी बार दस दिन पहले ऑफिस गई थीं।

Exit mobile version