मोनालिसा की बॉलीवुड एंट्री: ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म में करेंगी एक्टिंग, लंदन में होगी शूटिंग!प्रयागराज कुंभ में महेश्वर की मोनालिसा की एक रील वायरल होने से देश और दुनिया में सुर्खियो में आने के बाद ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म में आर्मी मैन की बेटी का मोनालिसा किरदार निभाएगी। फरवरी में इस फिल्म शूटिंग शुरू हो रही है।
मोनालिसा की बॉलीवुड एंट्री: ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म में करेंगी एक्टिंग, लंदन में होगी शूटिंग!
मार्च-अप्रेल में मोनालिसा शूटिंग में शामिल होगी। बंजारा समाज की महेश्वर में नर्मदा तट और किले पर पर्यटकों माला बेचने वाली बेटी मोनालिसा भोंसले के घर फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा पहुंचे।
फिल्म का एग्रीमेंट साइन किया
मिश्रा ने बकायदा फिल्म का एग्रीमेंट 29 जनवरी को साइन किया। फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मुख्य भूमिका को लेकर निर्देशक सनोज मिश्रा का कहना है की प्रयागराज कुंभ में वायरल हुई मोनालिसा को आज देश ही नहीं दुनिया में पहचान बन गई है।
आर्मी अफसर की बेटी का किरदार
मोनालिसा की सादगी को लेकर उन्होने हीरोइन बनना तय किया। वे जब प्रयागराज गये थे, तब मोनालिस अपने पिता के साथ महेश्वर आ गई थीं। फिल्म में एक आर्मी अधिकारी की बेटी का किरदार में मोनालिसा अपने पिता के लिए संघर्ष करेंगी।
फिल्म अक्टूबर तक पूरी होगी। निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को ट्रेनिंग देकर फिल्म उद्योग में अपनी एक अलग पहचान बनाने का भी दावा किया है। फिल्म की शूटिंग दिल्ली और लंदन में होगी।
वायरल रील ने नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया
सोशल मीडिया पर वायरल हुई रील ने मोनालिसा को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। प्रयागराज कुंभ के मेले में अपनी सजीली और रहस्यमयी आंखों से सभी को आकर्षित करने वाली मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की पवित्र और पर्यटन नगरी महेश्वर की मोनालिसा सोशल मीडिया के जरिये पूरे देश में चर्चा में है।
सोशल मीडिया पर छा गई
प्रयागराज के महाकुंभ में देश दुनिया के तमाम लोग पहुंच रहे हैं, लेकिन प्रयागराज महाकुंभ में मालाएं बेचने वाली महेश्वर निवासी मोनालिसा अपनी आंखों और मुस्कान को लेकर सोशल मीडिया पर छाई हुई थी।
सुरक्षा सहित अन्य परेशानियों के चलते वो वापस अब लौट आई है, लेकिन मोनालिसा का जज्बा देखते ही बनता है। अब सेलीब्रेटी बनने के बाद मोनालिसा नई ऊंचाई यानी फिल्म करियर बनाने के लिए आतुर नजर आ रही है।
परिवार के साथ मालाएं बेचने गई थी
मायानगरी तक खबर पहुंचने के बाद फिल्म उद्योग से जुड़े लोग अब उसके परिजन से संपर्क में है। कुंभ से मोनालिसा लौटने का यह भी कारण माना जा रहा है। स्फटिक, रुद्राक्ष और नग नगीनों से भरी कंठी मालाएं बेचने वाली मोनालिसा अपने परिवार सहित करीब 50 लोगों के साथ महाकुंभ में इन्हें बेचने गई थी।
सुंदरता के कायल हो गए लोग
महाकुंभ में लोग मोक्ष प्राप्ति के उपाय जानने और अपने पापों की शुद्धि के लिए आते हैं। मोनालिसा की मालाएं कितनी बिकी यह तो नहीं मालूम लेकिन सैकड़ों लोगों ने उसके साथ सेल्फी जरूर ली। सभी उसकी सादगी भरी कुदरती सुंदरता के कायल हो गए।
घर में सबसे छोटी है मोनालिसा
मोनालिसा दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटी है। उसने भाई की पढ़ाई के लिए अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। वह खरगोन जिले में लोकमाता अहिल्याबाई की पूर्व राजधानी महेश्वर के वार्ड क्रमांक 9 की रहने वाली है। लेकिन नर्मदा तट निवासी मोनालिसा जब गंगा तीरे पहुंची, तो उसकी प्रसिद्धि सभी जगह फैल गई। खूबसूरत फिल्मी गीतों के बैकग्राउंडर वाले उसके कई वीडियो वायरल हो गए हैं।
मोनालिसा की बॉलीवुड एंट्री: ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ फिल्म में करेंगी एक्टिंग, लंदन में होगी शूटिंग!
You must be logged in to post a comment.