Site icon Yashbharat.com

कांग्रेस ने शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव को पटना के बांकीपुर से टिकट दिया; महागठबंधन के 243 उम्मीदवारों की सूची जारी

       

पटना Bihar Election बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने अपने सभी 243 उम्मीदवारों की लिस्ट गुरुवार को जारी कर दी। बांकीपुर से कांग्रेस के टिकट पर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर मुकाबला दिलचस्प हाे गया है। यहां लव सिन्हा का मुकाबला भाजपा के मौजूदा विधायक नितिन नवीन और द प्लूरल्स की नेता पुष्पम प्रिया चौधरी से होगा।

बता दें कि भास्कर ने बुधवार को ही बता दिया था कि पटना के बांकीपुर से कांग्रेस के टिकट पर लव सिन्हा को मौका दिया जाएगा।

महागठबंधन के 243 उम्मीदवारों की लिस्ट:

इसे भी पढ़ें-  कटनी सहित इन जिलों में मार्च माह में अवकाश दिनों में बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे
Exit mobile version