Breaking
14 Mar 2025, Fri

‘मुंगड़ा’ पसंद नहीं आया लता मंगेशकर को, ‘टोटल धमाल’ के गाने ने हुई बहस

...

बॉलीवुड डेस्‍क। 1971 में आई फिल्म ‘इंकार’ का गीत ‘मुंगड़ा मुंगड़ा’ न जाने कितनी बार रीक्रिएट किया जा चुका है। इस बार इसे शामिल किया गया है ‘टोटल धमाल’ में। गाने के नए संस्करण ने कई हस्तियों को बोलने पर मजबूर कर दिया है। इनमें सबसे बड़ा नाम लता मंगेशकर का है।

लता मंगेशकर ने कुछ इस तरह अपनी बात कही है ‘हमसे किसी ने नहीं पूछा कि हमें यह पसंद है या नहीं। हमारे गानों को बदलने से पहले दरअसल हमसे कोई पूछ ही नहीं रहा है।’ इसी के साथ ‘डेक्कन क्रॉनिकल’ अखबार से उषा मंगेशकर ने भी अपने विचार रखे हैं। उषा कहती हैं ‘हमारे गाने संवेदनशीलता और संभाल के साथ बनाए गए थे, उनके पीछे एक सोच होती थी। उनकी इस तरह चीर-फाड़ सही नहीं है।’

बता दें कि इस गाने को बनाने वाले राजेश रोशन ने भी माना है कि इंडस्ट्री में संगीत तैयार करने का कॉन्फिडेंस संगीतकार खो चुके हैं, उनके पास बेहद सीमित इंस्पिरेशन मौजूद हैं। ‘टोटल धमाल’ के निर्देशक इस बात को अलग ही दिशा में मोड़ देते हैं और खुद को भी पीड़ित बताते हैं ‘हमें किसी से कोई परमिशन लेने की जरूरत नहीं है। जब ‘गोलमाल अगेन’ के लिए ‘नींद चुराई मेरी’ बनाया गया तो हमसे नहीं पूछा गया था। उसके राइट्स म्यूजिक लेबल के पास थे, वे जो चाहे वो कर सकते हैं।’

बता दें कि इस नए ‘मुंगड़ा’ पर नाचती दिख रही हैं सोनाक्षी सिन्हा। सोनाक्षी इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, वे सिर्फ इसमें यह डांस नंबर करने आई हैं। आजकल सोनाक्षी अक्सर ऐसे गानों में नजर आती हैं। इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म ”हैप्पी फिर भाग जाएगी में” हेलन के हिट गाने मेरा नाम ‘चिन चिन चू’ को गाया भी था और परफॉर्म किया था l लगता है सोनाक्षी का हेलन कनेक्शन कुछ तगड़ा हो गया है और तभी तो उन्होंने हेलन के एक और हिट गाने पर स्पेशल डांस नंबर किया है फिल्म ”टोटल धमाल” के लिएl साल 1971 में फिल्म इन्कार में ‘मुंगड़ा’ को हेलन पर फिल्माया गया था और अब इस नए सिरे से इंद्र कुमार की फिल्म टोटल धमाल के लिए इस्तेमाल किया गया हैl राज एन सिप्पी की फिल्म के हिट गाने को उषा मंगेशकर ने अपनी आवाज़ दी थीl ये गाना फिल्म टोटल धमाल में स्पेशल नंबर की तरह है जो हाल ही में रिलीज कर दिया गया है।

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply