Breaking
14 Mar 2025, Fri

माफिया बेखौफ : ज़ब्त रेत चुराकर भाग रहे बदमाशों ने मीडियाकर्मियों को धमकाया

...

भिंड जिले में रेत खदानों (mines) पर डीआईजी (DIG) राजेश हिंगणकर के छापा (Raid) मारने के अगले ही दिन माफिया (mafia) फिर सक्रिय हो गया. डीआईजी के निर्देश पर कल भारी मात्रा में अवैध रेत ज़ब्त की गयी थी. माफिया के गुर्गे आज वो रेत उठाने पहुंच गए. उन्होंने कवरेज के लिए गए मीडियाकर्मियों को धमकाया.खबर पाकर फौरन डीएसपी (dsp) हेड क्वाटर सतीश दुबे मौके पर पहुंचे और रेत चुराकर भाग रहे डंपर पकड़ लिए.

कल डीआईजी राजेश हिंगड़कर ने खनिज टीम के साथ भरौली थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक रेत खदानों पर छापा मारा था.कार्रवाई की गयी. कार्रवाई के दौरान खुद डीआईजी और खनिज विभाग की टीम मौजूद थे. मौके पर जमा बड़ी मात्रा में अवैध रूप से निकाली गयी रेत ज़ब्त की गयी थी. डीआईजी ने दो दिन पहले अवैध रेत खनन में लिप्त दो पुलिस वालों को सस्पेंड किया था. दोनों की पोस्टिंग श्योपुर में है लेकिन भिंड में इस अवैध काम में शामिल थे.

सिंध नदी में अवैध खनन
भिंड जिले में बड़े पैमाने पर सिंध नदी से रेत की अवैध खुदाई की जा रही है.हाल ही में आए डीआईजी राजेश हिंगणकर को इसकी शिकायतें लगातार मिल रही हैं. इस बीच डीआईजी से कुछ थाना प्रभारियों ने शिकायत की कि श्योपुर में पदस्थ दो पुलिसकर्मी भिंड जिले में आकर वसूली और रेत की अवैध खुदाई कर रहे हैं. शिकायत सही पाए जाने पर डीआईजी ने मंगलवार को आदेश जारी कर दोनों पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर अपने ऑफिस में अटैच कर दिया.

इसे भी पढ़ें-  बड़ी कार्रवाई: कार्य में लापरवाही के चलते तीन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस, एक अधिकारी निलंबित

खदानों पर छापा

बुधवार को उन्होंने फिर से रेत खदानों पर पहुंचकर छापा मारा. कार्रवाई के दौरान जिला माइनिंग विभाग की टीम भी उनके साथ थी. कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में अवैध रूप से खोदी गयी रेत रखी मिली. डीआईजी ने सारी रेत ज़ब्त करने के निर्देश खनिज विभाग को दिए. पुलिस वालों के निलंबन के सवाल पर डीआईजी ने कहा- दोनों की जांच की जा रही है.जांच के बाद इसका खुलासा किया जाएगा.

दोनों पुलिस वाले डीआईजी के ऑफिस में अटैच
भिंड के एसपी नगेंद्र सिंह की पिछली पोस्टिंग श्योपुर जिले में थी. वहां से ट्रांसफर होकर वो भिंड आए. इसी दौरान हवलदार एवं आरक्षक चालक भी उनके साथ आए. लेकिन वो दोनों वापस अपनी पोस्टिंग पर लौटने के बजाए भिंड में ही रहकर काम करने लगे. इनके खिलाफ अवैध खनन की शिकायत डीआईजी को मिली. इसके बाद डीआईजी ने दोनों को सस्पेंड कर अपने ऑफिस में अटैच कर दिया है.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम