Site icon Yashbharat.com

बैतूल; रेत माफिया के हमले में डीएसपी, तहसीलदार और तीन पटवारी घायल

       

बैतूल। जिला मुख्यालय से 55 किलोमीटर दूर शाहपुर थाना क्षेत्र में ग्राम गुवाड़ी के पास सोमवार की रात करीब 11.30 बजे अवैध रेत खनन कर रहे माफिया के लोगों ने राजस्व और पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला कर दिया। वाहनों पर हुए पथराव में 2 पटवारी, तहसीलदार के वाहन का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि तहसीलदार और शाहपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी को मामूली चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम गुवाड़ी में शिवा कॉर्पोरेशन की रेत खदान है। यहां से बड़े पैमाने पर मशीनों से रेत निकालकर जगह जगह भंडारण किया जाने की शिकायत पर देर रात तहसीलदार नरेंद्र ठाकुर, डीएसपी देवनारायण यादव, पटवारी हरीश गुप्ता, इम्रतलाल धुर्वे, रामस्वरूप नवड़े, समेत पुलिस बल निरीक्षण करने पहुंचे।

इसे भी पढ़ें-  यातायात हाईवे सुरक्षा चौकी जुहला बाईपास द्वारा सड़क पर भटक रही मासूम बच्ची को पिता के सुपुर्द किया गया 
Exit mobile version