कटनी।नगर पालिक निगम महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी द्बारा नगरीय क्षेत्र में करोडों के विकास कार्यों की सौगात दी जा रही है।महापौर जनहित के विकास कार्यों और शहर के सौंदर्यीकरण के संकल्प को पूरा करने में निरंतर प्रयासरत है।
गत दिवस महापौर श्रीमति प्रीति संजीव सूरी ने निगमाध्यक्ष मनीष पाठक वार्ड पार्षद ऍम आई सी मेंबर डॉक्टर रमेश सोनी की गरिमामयी मौजूदगी में जालपा देवी वार्ड स्थित सीसी रोड एवं सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन वार्ड की वरिष्ठ महिलाओ से कराकर शासन की मंशानुरूप महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित किया है।
जालपा वार्ड में लगभग 38 लाख की लागत से निर्माण कार्य किये जायेगे।। महापौर श्रीमति सूरी ने वार्ड की हेमलता, बबली नामदेव, चाॅदनी रावत से भूमिपूजन कराया। इस मौके पर एमआईसी सदस्य डाॅ रमेश सोनी बीना बैनर्जी सुभाष शिब्बू साहू जय नारायण निषाद शशिकांत तिवारी पार्षद शकुन्तला सोनी सुमित्रा रावत सोनू बहरे,प्रभा गुप्ता उपयंत्री अश्विनी पाण्डेय ठेकेदार एसएन खम्परिया, एराइज कंस्ट्रक्शन एवं वार्ड के नागरिक गणों की उपस्थित रही।