दिल्ली। दिल्ली में कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति ने मध्य प्रदेश की 40 सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों को मंज़ूरी दे दी है. पार्टी नेता सोनिया गांधी के घर पर हुई बैठक में ये नाम फाइनल हुए हैं. पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को फिर CEC की बैठक होगी, उसके बाद कल या परसों पहली सूची जारी की जा सकती है. उम्मीद है कि करीब 150 नाम तय कर लिए जाएंगे.
मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति, पार्टी नेता सोनिया गांधी के निवास 10 जनपथ पर बैठी. इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, अहमद पटेल, अशोक गहलोत, मुकुल वासनिक, गिरिजा व्यास, अम्बिका सोनी, ए के एंटोनी, वीरप्पा मोइली, मध्य प्रदेश के प्रभारी दीपक बावरिया, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, छानबीन समिति के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे.
सीईसी की बैठक में 80 सीटों के लिए चर्चा होना थी. स्क्रीनिंग कमेटी कई दिन से चली आ रही दर्जनों मैराथन बैठकों में प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा करती आ रही है. कुछ जगह सिंगल नाम हैं, लेकिन ज़्यादातर पर पैनल हैं. मारामारी इतनी ज़्यादा है कि सूची तैयार नहीं हो पा रही है. पहले कांग्रेस ने कहा था कि वो 31 जुलाई या अगस्त में पहली सूची जारी कर देगी. मैराथन बैठकों के बाद 28 या 29 अक्टूबर को पहली सूची जारी होने की ख़बर आयी, लेकिन बात फिर भी नहीं बनी. उसके बाद नई डेट 1 नवंबर आयी.
मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान है. 2 नवंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 9 नवंबर तक चलेगी. लेकिन अभी जो हालात हैं, उन्हें देखकर लगता है कि कई नाम आख़िरी दिन तक लटके रहेंगे. भोपाल मध्य सहित मालवा की ज़्यादातर सीटों पर कई नाम और विरोध हैं. उन्हीं सीटों के प्रत्याशियों के नाम का एलान आख़िरी वक्त तक खिंच सकता है.