Breaking
15 Mar 2025, Sat

मजेंटा लाइन का उद्घाटन कर बोले पीएम मोदी-

...

दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की नवनिर्मित मजेंटा लाइन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (25 दिसंबर) को किया। उनके साथ उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद हैं। योगी दो दिन पहले ही नोएडा आ चुके थे। दोनों ने पहली मेट्रो में सफर भी किया। इस अवसर पर एमिटी यूनिवर्सिटी में एक जनसभा का आयोजन भी किया गया है। लोगों को पहले योगी ने संबोधित किया और अब प्रधानमंत्री भाषण दे रहे हैं।

 

 

मेट्रो की यह लाइन नोएडा के बॉटनिकल गार्डन को दक्षिणी दिल्ली के कालकाजी मंदिर से जोड़ेगी। मोदी, बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर उद्धघाटन के मौके पर एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। बॉटनिकल गार्डन से कालकाजी खंड की लाइन पर नौ स्टेशन हैं। कालका मंदिर को छोड़ सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं। कालकाजी से बॉटनिकल गार्डन आने वाले यात्री अपनी यात्रा के मौजूदा 52 मिनट के समय को अब मात्र 19 मिनट में पूरा कर सकते हैं।

 
इसे भी पढ़ें-  Holi special train: होली स्पेशल ट्रेन: गोंदिया-छपरा-गोंदिया ट्रेन कटनी, मैहर, सतना से होकर गुजरेगी

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply