मध्यप्रदेश

मंडीदीप में पुलिस सूबेदार ने की आत्महत्या, कारण अज्ञात

रायसेन। यहां के  मंडीदीप में पुलिस सूबेदार अंशुल भलावी ने आत्महत्या कर ली।

आकांक्षा लाज में फांसी लगाकर सूबेदार ने आत्महत्या की कुछ दिनों से वह पुलिस थाने के पीछे मौजूद लाज में रुक रहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार 2015 बैच के सूबेदार थे अंशुल, उनकी ड्यूटी कुछ माह पूर्व ही मंडीदीप ट्रैफिक में लगी थी।

सूत्रों के अनुसार29 तारीख से वह ड्यूटी नही गए थे। आज उनका शव लाज में फांसी पर लटका मिला।

होशंगाबाद डीआईजी एवं रायसेन एसपी मोनिका शुक्ला मौके पर पहुंच गई हैं। मामले की जांच में जुटी पुलिस कारणो को जानने में जुटी है।

Back to top button