भोपाल। दो साल पहले आईटीआई कालेज के प्रशिक्षण अधिकारी जगदीश सोनी ने कालेज में पडने वाली लड़कियों को प्रेक्टिकल के बहाने छेड़छाड़ की थी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मीटू का मामला सामने आया है. दरअसल, आईटीआई गोविन्दपुरा कालेज के इलेक्ट्रिशियन विभाग के प्रशिक्षण अधिकारी पर चार लड़कियों ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है. (इसे पढ़ें- स्वच्छता के बाद अब ट्रैफिक व्यवस्था में भी नंबर वन बना इंदौर!)
जानकारी के अनुसार दो साल पहले आईटीआई कालेज के प्रशिक्षण अधिकारी जगदीश सोनी ने कालेज में पढ़ने वाली लड़कियों को प्रेक्टिकल के बहाने छेड़छाड़ की थी, जिसके बाद लड़कियों ने शिकायत कालेज के प्रिसपंल और मेनेजमेंट से भी, लेकिन कोई कार्रवाही नही की गई.
सूत्रों की मानें तो मामले की शिकायत तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री दीपक जोशी से भी की गई थी, लेकिन उन्होंने ने भी मामले पर कोई संज्ञान नही लिया था, जिसके चलते अधिकारी के हौंसले औऱ बुलंद हो गए और आए दिन छेड़छाड़ करने लगा.
लेकिन जैसे ही मामला महिला आयोग के पास आया उसके बाद आयोग ने एसपी से कार्रवाई की अनुंशसा की. लड़कियों की शिकायत पर गोविन्दपुरा पुलिस ने प्रशिक्षण अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है. आरोपी अधिकारी से पूछताछ की जा रही है.