Latestमध्यप्रदेश
भोपाल के आर्किटेक्ट ने इंदौर की होटल में की आत्महत्या, पार्टनर के खिलाफ सुसाइड नोट

भोपाल के एक आर्किटेक्ट ने इंदौर की होटल में आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक रुद्राक्ष पार्क (शाहपुरा) निवासी 46 वर्षीय मिलिंद जुमले 30 सितंबर से स्कीम-94 (सर्विस रोड) स्थित होटल में रुके थे। स्वजन से उनका संपर्क नहीं था और उनकी सरगर्मी से तलाश चल रही थी। पत्नी ने भोपाल पुलिस की मदद से उनके मोबाइल की अंतिम लोकेशन निकलवाई तो पता चला मिलिंद होटल में रुके हैं। बुधवार को पत्नी और बेटी इंदौर पहुंची और होटल प्रबंधन से संपर्क किया।
मैनेजर ने बताया कि मिलिंद ने दो अक्टूबर को कहा था कि वे रुपये एडवांस जमा कर लें लेकिन उन्हें परेशान न करें। कर्मचारियों ने गेट खुलवाने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं आया। दरवाजा तोड़ा तो मिलिंद बाथरूम में मृत अवस्था में मिले। टीआइ के मुताबिक, मिलिंद ने हाथ की नस काट कर जान दी है।
उनकी अर्थ एसोसिएट के नाम से फर्म है। उन्होंने पार्टनर राजेश पर दो करोड़ रुपये के नुकसान का आरोप लगाया है। पुलिस को चार पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। पुलिस जांच कर रही।