Site icon Yashbharat.com

भोपाल की कपड़ा फैक्टरी में भयंकर आग, 100 करोड़ के कपड़ा जले

       

भोपाल। शहर के बजरिया थाना इलाके में स्थित न्यू टेक्सटाइल मिल में रविवार अल सुबह आग लग गई। घटना में फैक्टरी में रखा कच्चा माल और तैयार कपड़ा भी जल गया। घटना की खबर लगने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ि‍यां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए।

आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ि‍यां इस पर काबू करने की कोशिश में लगी रहीं। आग बुझाने में एक युवक भी झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक न्यू टेक्सटाइल मिल राष्ट्रीय वस्त्र उद्योग निगम की इकाई है। आशंका जताई जा रही है कि यहां रखा 100 करोड़ रुपए का कपड़ा जलकर खाक हो गया है।

इसे भी पढ़ें-  लघु उद्योग भारती शहरी एवं मंडी इकाई के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन
Exit mobile version