केपटाउनः भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को निर्णायक 5 वें टी20 मैच में 54 रनों से हराकर 3-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया है। शीखा पांडे, रूमेली आैर राजेश्वरी गायकवाड़ ने 3-3, जबकि पूनम ने 1 विकेट हासिल किया।
मिताली राज के 50 गेंद में 62 रन और युवा खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स की 34 गेंद में 44 रन की पारी से भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर में चार विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया। मिताली की अर्धशतकीय पारी में आठ चौके और तीन छक्के जड़े थे जबकि जेमिमा ने तीन चौके और दो छक्के जमाए। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 17 गेंद में दो चौके और एक छक्के से नाबाद 27 रन का योगदान किया।
जवाब में उतरी अफ्रीकी महिला टीम शुरूआती ओवरों में ही लड़खड़ाती नजर आई आैर उन्होंने 20 रनों के स्कोर पर 3 महत्तवपूर्ण विकेट खो दिए। हालांकि मैरिज़ेन कप ने तेज शाॅट खेलकर मैच बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन वह भी 27 रन बनाकर आउट हो गईं। अफ्रीका की टीम 18 ओवर में ही 112 रन बनाकर ढेर हो गई।