Breaking
14 Mar 2025, Fri

भाजपा से टिकट मिलने के बाद जानिए क्‍या कहा श्रीचंद सुंदरानी ने

...

छत्तीसगढ़। चुनाव के लिए जारी पहली सूची में भाजपा ने 78 और दूसरी में 11 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. इसके बाद एकमात्र सीट रायपुर उत्तर पर प्रत्याशी चयन को लेकर मशक्कत चल रही थी.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी एक मात्र बची हुई रायपुर उत्तर सीट पर भी प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. इस विधानसभा से वर्तमान विधायक श्रीचंद सुंदरानी को ही भाजपा ने एकबार और मौका दिया है. इस घोषणा के बाद प्रदेश की सभी 90 विधानसभा सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों की सूची जारी हो गई है. इससे पहले दो सूची में भाजपा ने 89 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया था.

टिकट मिलने के बाद श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि सब्र का फल मिठा होता है. जनता के साथ जो मैं पांच साल तक जुटा रहा. 35 हजार से अधिक गरीबों का मुफ्त इलाज करवाया. मेरे क्षेत्र में एक्सप्रेस वे बन रहा रहे हैं. हमारे क्षेत्र में जिला अस्पताल बनकर तैयार हो गया. 6 हजार करोड़ रुपये का काम ​किया गया. ऐसे में पार्टी ने मुझपर भरोसा जताया है.

श्रीचंद सुंदरानी ने टिकट घोषणा में देरी को लेकर कहा कि निश्चित रूप से एक एक पल काटना ​कठिन हो रहा था. पिछले दस दिनों से मेरे समर्थकों, परिवार वालों और मेरी खुद​ टीवी पर नजर थी कि आखिर घोषणा कब होगी. श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि पिछला इतिहास पार्टी दोहराएगी और फिर से भाजपा को जीत मिलेगी.
श्रीचंद ने कहा- मेरे क्षेत्र से योग्य दावेदारों की संख्या अधिक थी. इसलिए प्रत्याशी के ऐलान में देरी हुई.

इसे भी पढ़ें-  रायबरेली में सनी बनकर अरबाज ने हिंदू लड़की को फंसाया, अश्लील वीडियो भेजकर बर्बाद की शादीशुदा जिंदगी

बता दें कि छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए जारी पहली सूची में भाजपा ने 78 और दूसरी में 11 प्रत्याशियों का ऐलान किया था. इसके बाद एकमात्र सीट रायपुर उत्तर पर प्रत्याशी चयन को लेकर मशक्कत चल रही थी. बताया जा रहा है कि यहां श्रीचंद सुंदरानी और संजय श्रीवास्तव में से किसी को एक टिकट देने पर राय नहीं बन पा रही थी. इसलिए इस सीट पर ऐलान रोककर रखा गया था. बुधवार की शाम इस सीट पर भी भाजपा ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया.

 

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम

Leave a Reply