कटनी/ विजयराघवगढ़ से भाजपा प्रत्याशी संजय पाठक ने बहम्गवां, बडारी, नन्हवाराकला वार्ड न 1, अमेहटा ,मेहगांव,कलहरा ,मोहनटोला में जनसंपर्क किया. जनसंपर्क के दौरान उनका ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने जगह-जगह स्वागत किया. साथ ही लोगों ने पुष्प वर्षा माला पहनाकर आशीर्वाद दिया जनसंपर्क के दौरान क्षेत्र में विशेष कर माता बहनों में उनके प्रति लगाव देखने को मिल रहा है. सभी माता बहने उनके सिर पर हाथ रखते हुए गले लगने को आतुर दिखाई दी.
इस दौरान श्री पाठक ने संवाद करते हुए कहा कि मैंने क्षेत्र की सेवा नेता बनकर नहीं मैने बेटा बनकर सेवा की है विधानसभा क्षेत्र के स्वास्थ्य,शिक्षा, सड़क ,पानी आदि मूलभूत सुविधाओं को सुधार कराया है आज विधानसभा में तीन तीन सीएम राइज स्कूल और पीएम श्री स्कूल स्वीकृत हो गए हैं अब नदी एवं खदानों का पानी खेतों में पहुंचाना यह मेरी अगली बड़ी स्कीम है।
मैने किसी के सम्मान में कोई कसर नहीं छोड़ी। घर आओगे तो बिना भोजन नहीं जाने दिया। युवा को सफल इन्शान बनाने की कोशिश कर रहा हूँ। इस जीवन के बाद परलोक को सुधारने के लिए हरिहर तीर्थ निर्माण कराया। ताकि कोई भी बुजुर्ग माता बहने एक ही स्थान पर चारों तीर्थ के दर्शन कर सके। जनसंपर्क के दौरान प्रमोद शुक्ला,सुधा कोल,मुन्नू दीक्षित,कमलेश गर्ग, पंकज गर्ग, निरंजन बागरी, जियालाल भूमिया, प्रमोद गर्ग,श्रीराम सोनी आदि कार्यकर्ताओं क्षेत्रवासियों की उपस्थिति रही ।
You must be logged in to post a comment.