इंदौर। एमजी रोड स्थित ट्रेजर आईलैंड मॉल के पीवीआर मल्टीप्लेक्स के कर्मचारी ने गुरुवार को चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह टिकट काउंटर पर काम करता था और एक युवती पर दोस्ती के लिए दबाव बना रहा था। युवती ने असिस्टेंट मैनेजर (एचआर) को शिकायत कर दी थी। जैसे ही उसे एडमिन ने तलब किया, उसने घबराकर चौथे माले से छलांग लगा दी। साथी उसे निजी अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
तुकोगंज एसआई केशवसिंह कुशवाह के मुताबिक घटना सुबह सवा 11 बजे की है। मृतक रवि (24) पिता भंवरलाल शाक्य है। असिस्टेंट मैनेजर मोहित मांडपे के मुताबिक रवि मूलतः वार्ड 40 काली मोहल्ला श्यामपुर (सीहोर) का रहने वाला था। पिछले वर्ष जुलाई में ही उसने नौकरी ज्वाइन की थी। वह एक युवती से दोस्ती करना चाहता था। युवती तीन महीने पूर्व ही टिकट काउंटर पर काम करने आई थी। उसने 10 दिन पहले युवती को प्रपोज भी किया था, लेकिन युवती ने उसे फटकार लगाई और प्रबंधन को शिकायत कर दी। उस वक्त सीनियर ने रवि को समझाया और कहा कि आइंदा शिकायत नहीं मिलना चाहिए। रवि ने इसके बाद भी युवती को परेशान करना बंद नहीं किया।
मॉल के बाहर रास्ता रोककर नंबर मांगा
असिस्टेंट मैनेजर मांडपे के मुताबिक युवती एमआईजी क्षेत्र में रहती है। बुधवार शाम वह एमजी रोड पर पानी बतासे खाकर लौट रही थी। तब रवि ने उसे रोका और मोबाइल नंबर मांगा। उसने युवती से कहा कि तुम मुझसे बात क्यों नहीं करती हो। युवती ने उसे नंबर देने और बात करने से इनकार कर दिया। युवती गुरुवार सुबह 11 बजे साइड एडमिन विकास चौहान के पास पहुंची और पूरी घटना बताई। चौहान ने रवि को तलब कर लिया। जैसे ही कर्मचारियों ने उसे एचआर चैंबर में बुलाया, वह घबरा गया और दौड़ते हुए चौथे माले से कूद गया। उस वक्त मॉल में सैकड़ों लोग मौजूद थे। मोहित और अन्य कर्मचारी उसे ढक्कनवाला कुआं स्थित निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।