Breaking
13 Mar 2025, Thu

बासन गांव के मायके में 22 वर्षीय विवाहिता ने लगाई फांसी

...

कटनी(विवेक शुक्ला)। बाकल थाना अंतर्गत ग्राम बासन में मायके आई एक 22 वर्षीय विवाहिता के द्धारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम बासन निवासी 22 वर्षीय खुशबु पिता राजभान लोधी का विवाह सिहोरा थाना अंतर्गत ग्राम गौरहा में हुआ था लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह मायके में ही रह रही थी।

बताया जाता है कि खुशबु ने शुक्रवार की सुबह 11 बजे के लगभग मायके में ही फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। खुशबु ने यह आत्मघाती कदम कैसे व किन परिस्थितियों में उठाया, इस बात का पता नहीं चल सका है। मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर खुशबु को प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शवपरीक्षण कराते हुए मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

 
इसे भी पढ़ें-  भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया, फाइनल में बनाई जगह

By Ashutosh shukla

30 वर्षों से निरन्तर सकारात्मक पत्रकारिता, संपादक यशभारत डॉट काम