सिवनी। मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण अंचलों में मंगलवार रात से बुधवार दोपहर तक रुक-रुककर झमाझम व रिमझिम बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं। सिवनी-छिंदवाड़ा रोड स्थित वैनगंगा नदी के लखनवाड़ा घाट का छोटा पुल बाढ़ के पानी में डूब गया।
पुल के ऊपर से लगातार तीन घंटे तक पानी बहकर जाता रहा। हालाकि यहां बडा पुल होने के कारण आवागमन बाधित नहीं हुआ। वैनगंगा नदी के उफान पर होने के कारण यहां स्थित प्राचीन मंदिर का आधा हिस्सा पानी में डूब गया। वहीं तेज बारिश से शहर के नीचे क्षेत्रों में भी पानी जमा हो गया।
मंडला- दोपहर बाद रिमझिम बारिश हुई।
बालाघाट- सुबह 6 से 3 बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। बादल छाए हैं।
सतना- दोपहर 2 से ढाई बजे तक तेज बारिश हुई।रीवा- शाम को बादल गरजते रहे। गाज गिरने से नईगढ़ी में एक युवक की मौत हो गई।
डिंडौरी- शाम 5 बजे से रिमझिम बारिश का दौर चला।